इंदौर। Foundation Day Of Indore: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर व्यापार के नाम से दुनिया भर में मशहूर है। इंदौरी पोहे की खुशबु से लेकर सराफा बाजार में इंदौर के नाम की चमक दुनियाभर में मशहूर है। आज 3 मार्च 2024 को यह शहर 308 साल का हो गया है। लेकिन इस छोटी से बस्ती से यह व्यापार के लिए इतना मशहूर कैसे हुआ इसकी कहानी बड़ी दिलचस्प है।

चलती Train में चढ़ते वक्त गिरी युवती: ऊपर से गुजरी पूरी ट्रेन, घटना CCTV में कैद

कहा जाता है कि 1716 में इंदौर (Foundation Day Of Indore) में राव राजा नंदलाल मंडलोई ने व्यापार शुरू किया था।  उन्होंने मुगल सल्तनत और मराठा सल्तनत से इंदौर के व्यापार को टैक्स फ्री कराया था। उस समय अफगानिस्तान और चीन तक इंदौर की हुंडियां मान्य की जाती थी। आज से 308 साल पहले मुगलों से मिली सनद से इंदौर के व्यवसायिक केंद्र बनने की शुरुआत हुई थी। 

MP की 24 सीट पर चार महिलाओं को मिला टिकट, इस सिटिंग सांसद की जगह वन मंत्री की पत्नी पहली बार लड़ेंगी चुनाव, जानिए किन पर कहां से जताया भरोसा

इंदौर (Foundation Day Of Indore) शहर को लेकर यह कहा जाता है कि सन 1701 में औरंगजेब आलमगीर ने एक गादी स्थापित की थी और राव राजा नंदलाल मंडलोई को यहां का जमींदार बनाया। सं 1715 में उन्होंने इंदौर कंपेल से इंदौर की तरफ रुख किया। 1716 में उन्होंने मुगलिया सल्तनत को एक खत लिखा कि हम इंदौर को बसाना चाहते हैं।

इंदौर उस जमाने में एक छोटी बस्ती थी। वह इस शहर को व्यापार के लिए बसाना चाहते हैं। इसके लिए जो कर लिया जाता है वह न लिया जाए। 3 मार्च 1716 को इसे मंजूरी दे दी गई और इस वजह से इसे इंदौर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। 

इंदौर शहर को लेकर एक और बात कही गई है कि उज्जैन पर विजय पाने की राह में, राजा इंद्र सिंह ने काह्न नदी के निकट एक शिविर रखी और वे इस जगह की प्राकृतिक हरियाली से बहुत प्रभावित हुए। इस प्रकार वह नदियों काह्न और सरस्वती के संगम की जगह पर एक शिवलिंग रखी और 1731 ई. में इन्द्रेश्वर मंदिर का निर्माण प्रारम्भ किया। साथ ही इंद्रपुर की स्थापना की गई। कई वर्षों बाद जब पेशवा बाजीराव-1 द्वारा, मराठा शासन के तहत, इसे मराठा सूबेदार ‘मल्हार राव होलकर’ को दिया गया था तब से इसका नाम इन्दूर पड़ा। ब्रिटिश राज के दौरान यह नाम अपने वर्तमान रूप इंदौर में बदल गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H