लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को क्षेत्रवासियों के लिए 90 लाख की सौगात दी है. उन्होंने पूर्वी विधानसभा लखनऊ में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित, मलिन बस्ती विकास योजनान्तार्गत शंकर पुरवा प्रथम, शंकर पुरवा द्वितीय, बेगम हजरत महल वार्ड महानगर में ट्यूबवेल, इन्टरलाॅकिंग सड़क, जलनिकासी के लिए नाली निर्माण आदि योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इनमें 41-41 लाख रूपए के दो ट्यूबवेल व लगभग 8 लाख रूपए के अन्य विकास कार्य शामिल है. इसके अतिरिक्त 8 करोड़ रूपए की लागत से पूर्वी विधान सभा में 18 विभिन्न योजनाओं के कार्य भी कराए जाएंगे.
इस अवसर पर आशुतोष टंडन ने कहा कि ट्यूबवेल निर्माण से क्षेत्रवासियों को शुद्ध पेय जल प्राप्त होगा. साथ ही पेय जल की कमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी. इण्टरलाॅकिंग सड़क और नाली निर्माण से लोगों केा बेहतर आवागमन व गन्दगी से मुक्ति मिलेगी.
इस कार्यक्रम में रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसियशन के अध्यक्ष आरके चुघ, राममूर्ति सिंह, अशोक सिंहल, जेपी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सविता सिंह पार्षद राकेश मिश्रा, उमेश सनवाल, चेतन विष्ट, मण्डल अध्यक्ष केपी सिंह, राकेश सिंह आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.