Bihar News: गोपालगंज जिले के मीरगंज नगर के इंडस्ट्रियल एरिया हथुआ में बॉटलिंग संयंत्र तथा रेल अनलोडिंग सुविधा का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रिमोट से किया. इससे आपूर्ति शृंखला को सुव्यवस्थित करने और थोक एलपीजी परिवहन की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी. इस संयंत्र के निर्माण पर 340 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. संयंत्र में उत्पादन का कार्य 31 मार्च 2027 तक प्रारंभ हो जाएगा.
लोगों को मिलेगा रोजगार
दरअसल, बीपीसीएल की बाटलिंग संयंत्र के शिलान्यास के मौके पर बेतिया के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि इस संयंत्र के निर्माण से लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सकेगा. वहीं, उन्होंने इसमें कार्य करने वाले कामगार स्थानीय होंगे. इससे इस क्षेत्र को बुनियादी रोजगार का फायदा मिलेगा.
घरों में पहुंचेगी रसोई गैस
संयंत्र के साथ ही बिहार में पाइपलाइन का कार्य बीपीसीएल कंपनी ही कर रही है. इससे आम लोगों के घरों में सीधे रसोई गैस पहुंच सकेगा. उन्होंने कहा कि इससे गोपालगंज जिले के साथ बेतिया को भी काफी फायदा होगा. मौके पर एमएलसी राजीव कुमार, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक आचार्य विश्वनाथ बैठा सहित बीपीसीएल के कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Bihar Railway News: अपने निर्धारित समय पर पटना जंक्शन पहुंची नमो भारत, हफ्ते में 1 दिन चलेगी ये ट्रेन
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें