सतना, इटारसी, रायसेन, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में गुरुवार के दिन कई हादसे हुए. बुरहानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. सतना में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चलते ट्रक में आग लग गई. वहीं इटारसी और रायसेन में भी हादसों की खबर आईं.

ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत

बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. उसका शव बिरोदा रेलवे ट्रैक के पास मिला है. हादसेे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लग गई. परिजन ने बताया कि वह घर से मजदूरी करने के लिए निकला था. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चलते ट्रक में लगी आग

सतना के अमरपाटन क्षेत्र में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रक में आग लग गई. ग्रामीणों ने जिसकी सूचना तुरंत  पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया था.

बताया जा रहा है कि ट्रक उमरी गांव में गिट्टी डंप करने के बाद वापस आ रहा था, तभी मौहरी कटरा गांव में हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया और उसमें आग लग गई. ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. ट्रक जलकर खाक हो गया. बता दें कि इलाके में अवैध पत्थर का खनन और परिवहन जारी है, जिसके चलते हैवी वाहनों का यहां आवागमन लगा रहा है. फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

खड़ी बोलेरो को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

इटारसी में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो को एक तेज रफ्तार क्रेटा कार टक्कर मारते हुए पलट गई. कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
पूरी घटना एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इटारसी के संतोष सोनी अपने परिवार के साथ उदयपुरा गमी में गए थे. लौटते समय कार संतोष का भतीजा आशीष सोनी चला रहा था, तभी शाहगंज ढाबे के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़ी बोलेरो से टकराने के बाद पलट गई.

सब्जीवाला बना बंदर! दुकान पर बैठकर सब्जी बेचने लगा बंदर, नए दुकानदार को देखकर चौंक गए लोग, देखिए VIDEO

कार और 407 वाहन की आमने-सामने टक्कर

 

इधर, रायसेन के गढ़ी गैरतगंज इलाके में एक कार और 407 वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल हुए है, जिनकी सूचना मिलते ही गैरतगंज थाना प्रभारी डीडी आजाद और एसडीओपी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है.

CG के 3 शिकारी MP में गिरफ्तारः शिकार करने से पहले ही पकड़ाए शिकारी, राइफल-हथियार और कार जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus