हकिमुददीन नासिर, महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा थाना क्षेत्र के जोंक नदी किनारे हत्या कर लाश छिपाने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

बता दें, आरोपियों ने धान कटाई के लिए हार्वेस्टर के पैसों को लेकर महेश धृतलहरे की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मृतक की लाश को आरोपियों ने जोंक नदी किनारे दफन कर दिया था। जिसके बाद शव मिलने पर PM रिपोर्ट सामने आई और पुलिस की पूछताछ हत्या का खुलासा हुआ। 

दरअसल, बागबाहरा पुलिस को मंगलवार 7 मई को गांव सेवाती के निवासी महेश कुमार घृतलहरे के लापता होने की सूचना मिली। दूसरे दिन 8 मई को कोटवार द्वारा पुलिस को रेवा स्थित जोंक नदी के तट पर कब्र होने की सूचना मिली। जिसके बाद डीएसपी, TI प्रवीण चौहान और कार्यपालिका मजिस्ट्रेट ने घटना स्थल पहुंच कर क़ब्र से महेश धृतलहरे का शव बरामद किया और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम के बाद पता चला के मृतक के सर पर चोट के निशान पाए गए थे। इसके अलावा हत्यारे और मृतक बीच हुए संघर्ष के निशान के साथ खून के धब्बे पाएं गए थे। जिसके आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर 3 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का खुलासा किया।

अब पुलिस ने हत्या के आरोप में चारों आरोपियों में से 3 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा दिया गया है। 

यह भी पढे़ं : 12 साल की उम्र से छात्रा का शारीरिक शोषण कर रहा था शिक्षक, पुलिस के मामला दर्ज करते ही हुआ फरार…