Bangladeshi citizen arrested in Maharashtra : महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) का अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों (Bangladeshi citizens) के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने धुले (Dhule) के एक होटल (hotel) से 3 महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 40 हजार रुपये और 4 फोन को पुलिस ने बरामद किया है. महाराष्ट्र में बीतें 3 दिनों 14 बांग्लादेशी नागिरकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत: वोल्वो कार पर कंटेनर गिरने का CCTV फुटेज आया सामने, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

बता दे कि महाराष्ट्र समेत उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड और दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब महाराष्ट्र के धुले से एलसीबी टीम ने एक निजी होटल से चार बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार इनके कब्जे से से असली आधार कार्ड सहित 40 हजार नगदी और 4 मोबाइल फोन बरामद किया है. इनमें 3 महिला व एक पुरुष शामिल है.

परभणी हिंसा: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र सरकार काे घेरा, CM फडणवीस को बताया सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या का जिम्मेदार

धुले में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों का नाम मुहम्मद महताब बिलाल शेख उम्र 48 वर्ष, शिल्पी बेगम मोहम्मद बेताब शेख 43 वर्ष, ब्यूटी बेगम पोलुस शेख उम्र 45 वर्ष और रिपा रफीक शेख उम्र 30 वर्ष महिदीपुर बांग्लादेश के महिदीपुर की निवासी बताया जा रहा हैं. फिलहाल चारों बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर आगे की जांच में जुटी है. इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के ठाणे में गैर कानूनी तरीके से रहने के आरोप में 2 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बर्थडे गिफ्ट में मम्मी ने नहीं दी मोबाइल तो नाबालिग ने लगाई फांसी, खाना खाकर सोने गया फिर सुबह फंदे से लटकी मिली लाश

जानें कहां-कहां दबोचे गए अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक

महाराष्ट्र पुलिस ने मंगलवार को भिवंडी शहर में 2 नागरिको को गिरफ्तार किया था. दोनों इंदिरा नगर इलाके के खोका परिसर के एक किराए के मकान में रहते थे. भिवंडी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों यहां नल ठीक करने का काम करते थे. ये भिवंडी के इंदिरा नगर इलाके में खोका परिसर में छापा मारा और एक मकान में किराए में रहते थे. इनके पास भारत में रहने के लिए कोई कानूनी दस्तावेज नहीं थे. वहीं पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया था.

सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, राहुल गांधी से धक्का-मुक्की में हुए थे चोटिल

डोबीवली और कोलशेवाड़ी से भी बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिए गए

कुछ दिन पहले कोलशेवाड़ी पुलिस ने 2 बांग्लादेशी लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके 21 दिसंबर को अलावा मानपाड़ा पुलिस ने बिना दस्तावेज के अवैध रूप से भारत आए 6 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया था. इनमें 5 पुरुष और एक महिला शामिल थी. बांग्लादेशी नागरिक डोंबिवली (Dombivli) के एमआईडीसी की एक कपड़े सिलाई की कंपनी में काम करते थे. कंपनी मालिक ने बिना दस्तावेज देखे ही इन सबको काम पर रखा था. ये लोग फर्जी पहचान पत्रों और दस्तावेजों का इस्तेमाल करके रह रहे थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m