अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना वन मंडल के जंगल में अज्ञात शिकारियों ने जंगली जानवर को फंसाने के लिए जीआई तार में करंट लगाया, जिसकी चपेट में आने से 4 भैसों की मौत हो गई। घटना पर गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग में लिए जमकर विरोध किया।

मामला वन मंडल के पटिहट चौंकी के समीप बसहा करौदी गांव का है। जहां सड़क किनारे जंगल में अज्ञात लोगों ने जंगली जानवर को फंसाने के लिए जीआई तार में करंट लगाया गया, जिसकी चपेट में आने से अजयपाल सिंह गोंड की 4 नग भैसों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वन विभाग के खिलाफ लामबंद होते हुए विरोध करने लगे।

ग्रामीणों का कहना कि, क्षेत्र में आए दिन जंगली जानवर को फंसाने के लिए खेतों में करंट लगाया जा रहा है। ऐसे में वन विभाग आरोपियों के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रहा। जिसकी वजह से हमारे मवेशी इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाए की यहां रहने वाले वनकर्मी बीट गार्ड कभी भी क्षेत्र में नहीं रहते। उनका उचेहरा या मैहर से मोह नहीं छूट पा रहा है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी क्षेत्र में कई बार जंगली जानवर को फंसाने के लिए फैलाए गए करंट की चपेट में पालतू जानवरों की मृत्यु हो चुकी है। कुछ माह पहले तो एक तेंदुआ भी शिकारियों के जाल में फस गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m