निशांत राजपूत, सिवनी/ संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को दो अलग अलग हादसे में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के सिवनी (Seoni) जिले में पानी में डूबने से चार मासूमों की जान चली गई। वहीं उमरिया (Umaria) जिले में ट्रक की टक्कर से कार पुल के नीचे गिर गई। इस हादसे में पति-पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Jabalpur Medical College) भेज गया है।

पानी में डूबने से 4 मासूमों की मौत

सिवनी के कुरई थाना अंतर्गत धोबी सर्रा गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां बारिश से भरे डबरे में नहाने गए चार बच्चे डूब गए। मृतक बच्चों के नाम ऋषभ विश्वकर्मा (उम्र 5) आरव तुमरव उम्र साढ़े पांच साल, ऋतिक चक्रवर्ती (10), आयुष विश्वकर्मा (8) है।

MP हादसा: देपालपुर में नाला पार करते समय डूबने से युवक की मौत, बुधनी में अमरगढ़ वाटरफॉल में डूबा युवक, रेस्क्यू जारी

वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

पुल से नीचे गिरी कार, दंपति की मौत, बच्चा गंभीर

उमरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर जोहिला नदी के पुल के ऊपर ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। रेलिंग तोड़ती हुई कार पुल के नीचे गिर गई। इस घटना में कार में सवार शहडोल निवासी कार्तिकेय अग्रवाल, उनकी पत्नी तृप्ति अग्रवाल और 8 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही उमरिया पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे।

Mp Road Accident: रतलाम में टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, धार में हादसे का शिकार हुई टवेरा कार, 8 घायल

घायलों का रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां इलाज के दौरान पति पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं बच्चे को प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus