
कोरबा. रिसदी के चार बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं. उन्हें कोरबा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये बच्चे पिता के साथ किराए के मकान में रहते हैं. रिसदा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. बच्चों ने सिगड़ी में खाना बनाया और स्कूल जाने से पहले सबने खाना खाया. इसके कुछ देर बाद अचानक चारों की तबीयत बिगड़ने लगी. दो लोगों को उल्टी हुई वहीं दो लोगों को चक्कर आने लगे.
बच्चों ने किसी तरह अपने पिता को फोन लगाया. बाद में मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए बच्चों को अस्पताल भिजवाआ गया. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में इनका इलाज चल रहा है. बच्चें फिलहाल स्वस्थ हैं.
डॉक्टरों का मानना है कि अलग-अलग कारणों से कई मौकों पर सब्जी और अन्य चीजों का उपयोग करने के बाद लोग फूड पॉइजनिगं जैसी घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. लोगों को सलाह दी जा रही है कि खासतौर पर ठंडी के सीजन में सब्जियों का उपयोग करने से पहले उन्हें बेहतर तरीके से छाटने के साथ उबाल लें. ऐसा करने से नुकसान की गुंजाइश नहीं रहेगी.
इसे भी पढ़ें :
- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश