कौशांबी. उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले में आज शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया. यहां के पिपरी थाना क्षेत्र के सेवढा़ यमुना घाट पर आज दोपहर नहाते समय चार किशोर यमुना में डूब गए गोताखोरों की मदद से पुलिस ने एक तो सुरक्षित बचा लिया, लेकिन तीन की डूबने से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट मैरिज को महिला दरोगा ने किया आवेदन, परिजनों ने लव जिहाद बताकर दर्ज कराई आपत्ति

बताया जा रहा है कि चौड़ा गांव के रोहित (16), मोहित (14) और सूरज (16) एक अन्य साथी के साथ यमुना स्नान के लिए गए हुए थे. जहां यमुना में नहाने के दौरान सभी गहरे पानी में चले गए. डूब रहे बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास रहे ग्रामीण भाग कर नदी किनारे पहुंचे.

इसे भी पढ़ें: मूकबधिर किशोरी से हैवानियत: गोलगप्पे खिलाकर किया दुष्कर्म, रेप के बाद हुई गर्भवती

गांव के ही एक व्यक्ति ने अनिकेश नाम के बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया है. लेकिन अन्य बच्चे नदी में डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों किशोरों की डेड बॉडी नदी से बाहर निकाली.

इसे भी पढ़ें: फुटपाथ पर मां के साथ सो रही थी मासूम, SUV कार चालक ने कुचलकर ली जान