दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट एक बड़े इतिहास का गवाह बनने जा रहा है, जो शायद न तो पहले कभी हुआ और न ही आगे ऐसा होने की उम्मीद है. खासकर सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में.

दरअसल साल 1982 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ कैंपस सेंटर से चार दोस्तों ने एकसाथ पढ़ाई की अब वे चारों दोस्त एकसाथ सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज काम करेंगे.

सोमवार का दिन सुप्रीम कोर्ट में ख़ास होगा क्योंकि यहां चार नए जज शपथ लेंगे. इनमें से दो जज जस्टिस रविन्द्र भट्ट और जस्टिस ऋषिकेश रॉय ने 1982 में एक साथ कैंपस लॉ सेंटर से ग्रेजुएशन किया है. खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही नियुक्त जज जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस संजय किशन कौल भी कैंपस लॉ सेंटर से 1982 में ही ग्रेजुएट हैं. यानि अब जस्टिस रविन्द्र भट्ट और जस्टिस ऋषिकेश रॉय के शपथ लेन के साथ सुप्रीम कोर्ट में चार क्लासमेट बतौर जज काम करेंगे.