भूपेंद्र सिंह, रायगढ़. जिले में कोयला चोरी बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने कोयला चोरी के आरोप में चार लोगों की गिरफ्तारी की है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से दो ट्रेलर जब्त किया गया है. ट्रेलर में लदे 60 टन कोयले की भी जब्ती बनाई गई. जिसकी कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि विगत कुछ दिनों से पूंजीपथरा थाना प्रभारी अमित सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि एसईसीएल जामपाली घरघोड़ा कोयला खदान के अधिकारी एवं ट्रांसपोर्टरों के द्वारा मिलीभगत कर शासकीय कोयला की चोरी की जा रही है. जिसकी सूचना थाना प्रभारी पूंजीपथरा ने एसपी संतोष कुमार सिंह को दिया. मामले में एसपी के निर्देश के बाद मामले की जांच-पड़ताल की गई.

जांच में पता चला कि आरोपी दिलीप कुमार ने अपने वाहन क्रमांक सीजी 13 एल 4259 के स्थान पर रजिस्ट्रेशन नंबर में साधना के ट्रेलर सीजी 15- एसी 5001 को लिखा कर चोरी करने जामपाली कोयला खदान भेजा था, जो शासन के अधीन एसईसीएल द्वारा संचालित है. इन लोगों ने 4 फरवरी  को खदान में ट्रेलर को प्रवेश कराया और चोरी कर कोयला को दोनों ट्रेलर में करीब 60 टन कीमती 1 लाख 50 हजार का निकालकर परिवहन कर रहे थे. सूचना के बाद दोनों ट्रेलर को कोयला सहित जब्त किया गया तथा दूसरे वाहन का नंबर दूसरे वाहन में लगाकर अपराध घटित करना पाए जाने पर अपराध दर्ज की गई.

खदान के असिस्टेंट मैनेजर के साथ की थी सांठगांठ

मामले में आरोपी ने एसईसीएल जामपाली खदान के असिस्टेंट मैनेजर सुमंता कुमारा के सांठगांठ कर शासन के कोयले को चोरी कर अवैध रूप से लाभ कमाना पाया गया. दोनों वाहनों की जब्ती होने पर जानकारी मिली कि आरोपी असिस्टेंट मैनेजर सुमांता कुमारा के द्वारा अपने सहयोगी आरोपी छोटू मुंशी एवं यशवंत साहू से मिलकर खदान के गेट पर लगे कैमरे का फुटेज को डिलीट कराया गया था, जिसमें दोनों वाहनों के प्रवेश एवं कोयला लेकर निकलने के साक्ष्य मौजूद थे.