![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. Four Corners Multimedia प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित जैन ने अपनी पत्नी नेहा जैन के साथ मतदान केंद्र शहीद भगत सिंह पूर्व माध्यमिक शाला पंडरी में मतदान किया. उन्होंने शहर की जनता से भी अपना मतदान करने की अपील की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. प्रदेश में दोपहर 2 बजे तक 52.68% वोटिंग हो चुकी है. मतदान करने में महिलाएं पुरुष मतदाताओं से आगे निकली हैं. दो बजे तक 54% से ज्यादा महिलाओं ने वोटिंग की है. वहीं 51.76 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है. दो बजे तक धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी में सबसे ज्यादा 80.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/BeFunky-photo-12-2-873x1024.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है, जिसका परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव हो रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें