सोहराब आलम, मोतिहारी। मोतिहारी में साइबर ठग गिरोह का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। बेतिया के रहने वाले अखिलेश, मनीष, रोहित औऱ आनंद कुमार जो एक साइबर ठग गिरोह का टीम बनाकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे पैसे ठगने का बड़ा काम करते थे।
खुलासा जानकर भौचक रह गई पुलिस
गिरफ्तार लोग पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के निर्देश पर लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे और दूसरे के नाम पर यूपीआई भेज कर उसमें पैसे मंगवाते थे, जिसके बाद श्रुति कुमारी नाम की लड़की से 30 हजार की ठगी की। इनलोगों ने डिजिटल अरेस्ट कर किया और बाद में जब श्रुति कुमारी ने साइबर थाने में इसकी शिकायत की और पुलिस ने जब जांच शुरू की तो जो खुलासा सामने आया, उसे जानकर पुलिस भी भौचक रह गई।
पाकिस्तानी कनेक्शन भी आया सामने
पुलिस ने चार साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पासबुक, एटीएम, यूपीआई के साथ-साथ कई कागजात बरामद किया है। इनका पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है। वही साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, बेतिया के रहने वाले साइबर ठग गिरोह ने कई लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर भोली-भाली जनता को ठगता था। विदेश में नौकरी दिलाने और झूठ का परिवार के लोगो के बंधक बनाने का दावा करता था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पुलिस ने उनके पास से दो लैपटॉप, 12 मोबाइल, 20 सिम, 62 एटीएम, 28 बैंक पासबुक, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड के साथ कई कागजात भी बरामद किया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें