गोरखपुर: जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 100 के पास आश्रय पालना में मंगलवार को एक शिशु मिला है। जानकारी के मुताबिक सुबह चार बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने नवजात शिशु को आश्रय पालना में छोड़ दिया। बता दें कि पालना में जब कोई बच्चे को छोड़ता है तब वार्ड में घंटी बजने लगती है। लेकिन इस बार वार्ड में मौजूद किसी जिम्मेदार को पता नहीं चला। इसके बाद किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी।

‘पूर्ण रूप है स्वस्थ’

सूचना मिलते ही मेडिकल चौकी पुलिस पहुंची और जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया। डॉक्टरों की टीम स्वास्थ्य परीक्षण के बाद नवजात को अपनी निगरानी में रखी हुई है। मेडिकल चौकी इंचार्ज ने बताया कि संस्था के हेड तथा डीपीआरओ गोरखपुर को अवगत कराते हुए आश्रय पालना प्रभारी डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा को बता दिया गया है। वहीं, डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा का कहना है कि नवजात शिशु लगभग चार दिन का है और पूर्ण रूप स्वस्थ है।