सत्यपाल सिंह,रायपुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से 22 जून को रेफर होने के बाद मरीज दंपत्ति पिछले चार दिनों से मेकाहारा अस्पताल में भर्ती होने के लिए दर-दर भटक रहे थे. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम के हस्ताक्षेप के बाद मेकाहारा प्रबंधन जागा और महिला मरीज को आज स्त्री एवं प्रसूति विभाग में भर्ती किया गया है. बता दें कि आदिवासी दंपत्ति बलरामपुर जिले के रहने वाले है. जब से रायपुर पहुंचे हैं भूखे भी थे, उनको भर पेट खाना भी खिलाया गया.
मेकाहारा हॉस्पीटल के पीआरओ सुभ्रा ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही अधीक्षक के आदेशानुसार मरीज को भर्ती कराया गया है. महिला मरीज मानमती पण्डो स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के वार्ड नं. 3 में भर्ती है. मरीज का उपचार वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति नागरिया के देखरेख में हो रहा है.
उन्होंने बताया कि आज मरीज की बायोप्सी जांच, खून जांच, रीनल फंक्शन टेस्ट और लिवर फंक्शन टेस्ट किया गया है. कल एमआरआई होगा. डॉक्टरों के मुताबिक मरीज को गर्भाशय ग्रीवा (सर्विक्स) कैंसर की संभावना बताई जा रही है, लेकिन बायोप्सी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही यह बता पाना संभव होगा कि मरीज को कैंसर है या नहीं. यदि है तो किस प्रकार का कैंसर है ? मरीज को भर्ती कर उपचार करने और भोजन की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधन ने कर दी है. फिलहाल मरीज चिकित्सकों की देख-रेख में है और उपचार जारी है.