संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में खराब तेल से बना भोजन करने पर परिवार के चार लोग बीमार पड़ गए। उल्टी, दस्त और बुखार से सभी की हालत खराब हो गई जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है। मामला जिले की सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले टोंकरा गांव का है। 

ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में मारपीट और रिपोर्ट नहीं लिखने का लगाया आरोप, पुलिस ने कार्रवाई की बजाय मंगवाई माफी

दरअसल यहां रहने वाले एक परिवार ने सिरोंज बस स्टैंड स्थित दुकान से कृति कंपनी का तेल की खरीद कर आए थे। इस तेल से उन्होंने घर में भोजन बनाया। खाना खाने के करीब आधे घंटे बाद घर के चार लोगों की तबीयत खराब हो गई। सभी को उल्टी, दस्त और चक्कर की शिकायत आनी शुरू हो गई। 

सिहंस्थ 2028 के लिए मोहन सरकार का बड़ा फैसला: अब उज्जैन से संचालित होगा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, नोटिफिकेशन जारी

परिवार के लोगों ने बताया कि इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। जिनके पेट में तेज दर्द और घबराहट जैसी शिकायत हुई। आनन-फानन में चारों लोगों को सिरोंज के अस्पताल लाया गया जहां पूर्ण स्वस्थ न होने के कारण सभी को भोपाल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में जब खाद्य विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे जानकारी देने से बचते नजर आए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि बाजार में इस तरह के खराब तेल बेचे जा रहे हैं लेकिन अधिकारी इस पर न ध्यान दे रहे और न ही कार्रवाई कर रहे। ऐसे में प्रशासन कब जागेगा यह देखने वाली बात है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m