बिजनौर. नजीबाबाद थाना क्षेत्र के रेलवे परिक्षेत्र में गुरुवार रात हड़कंप मच गया. यहां एक निजी शराब पार्टी में अचानक एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जनसेवा केंद्र के भीतर 4 युवक शराब पी रहे थे, साथ में चिकन भी था. इसका सेवन करने के कुछ ही समय बाद चार दोस्त तड़पने लगे और एक युवक ने दम तोड़ दिया. जबकि उसके 3 साथियों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान नौशाद के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शराब की बोतल और चिकन कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है. गुरुवार रात नौशाद और उसके दो दोस्त अफसार, चंद्र प्रकाश कामरान की दुकान पर आ गए. चारों दुकान की छत पर बैठकर शराब पीने लगे. चिकन और अंडे भी खाए. जिसके बाद रात करीब 11 बजे नौशाद की तबीयत बिगड़ गई.
इसे भी पढ़ें : डीडीयू जंक्शन बना लूट-खसोट का अड्डा, निगरानी के जिम्मेदार ही बने लुटेरों के संरक्षक
दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कुछ देर बाद कामरान, अफसार और चंद्र प्रकाश की तबीयत भी बिगड़ने लगी. उल्टी शुरू हो गई. सूचना मिलने पर तीनों के परिजन अस्पताल पहुंचे. एसपी अभिषेक झा और आबकारी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


