आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में दुर्लभ चौसिंगा नजर आया हैं. बहुत खूबसूरत और शर्मीला माने जाने चौसिंगा को पहली बार राष्ट्रीय उद्यान में कैमरे में कैद हुआ है.

बता दें कि चौसिंगा वनों में पाए जाने वाला एकमात्र चार सींगों वाला स्तनपायी जीव है, जो मूल रूप से भारतीय प्रायद्वीप का स्थानिक जीव के रूप में पाया जाता है. इसकी 95% आबादी भारत और शेष 5% नेपाल में पाई जाती है. भारत में हिमालय की तलहटी से लेकर दक्कन के पठार तक विस्तृत हैं.

ये मृग घास आवरण या झाड़-झंखाड़ वाले जंगलों और निकटवर्ती जलाशयों में निवास करते हैं, और मानवीय आबादी वाले क्षेत्रों से दूर रहने की कोशिश करते हैं. वर्ष 2016 में किए गए चौसिंगा के वैश्विक मूल्यांकन के अनुसार, वनों में इसकी आबादी लगातार घटने और संकटग्रस्त होने की वजह से IUCN ने इसे असुरक्षित श्रेणी में वर्गीकृत किया हुआ है.

देखिए वीडियो –

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –