रायपुर- अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी से आज एसआईटी ने लगभग साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की. एसआईटी एक-एक पहलू और बिंदु पर जांच कर रही है. टीम ने फिरोज सिद्दीकी से ओरिजनल ऑडियो टेप की मांग की है.

सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि अंतागढ़ टेपकांड में जो नाम वापसी हुई उस संबंध में पूछताछ किया. एक-एक बिंदु पर जांच चल रही है.  इसलिए पूछताछ इतना लंबा चला. इसमें और भी समय लिया जाएगा. इस मामले में कुछ प्रूफ है, जिससे मामला साफ हो जाएगा. अभी एसआईटी को कोई सामान नहीं दिया गया. क्योंकि इन्होंने कोई जानकारी नहीं दी थी और एक दो दिन के अंदर जो रेकॉर्डिंग है इनको दे दिया जाएगा. मेरे वकील का कहना है कि मुझे जान का खतरा है इस पर लिखित में देंगे. बड़ा मामला है संदेह बना रहता है.

फिरोज सिद्दीकी के वकील ने कहा कि मुख्य गवाह है, इनके साथ में असुरक्षा हो गई या लापरवाही हो गई तो प्रभाव पड़ सकता है. मैं अपने क्लाइंट की सुरक्षा की मांग करता हूं.

एसआईटी चीफ एसपी रायपुर नीथू कमल ने कहा कि कई अहम बिंदुुओं पर पूछताछ हुई. आने वाले दिनों में कई और लोगों से पूछताछ हो सकती है.