प्रयागराज. जिले में हर्ष फायरिंग के दौरान तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए हैं. सरायइनायत थाना क्षेत्र स्थित चकमुजमी गांव में बारात वापस आने की खुशी में की जा रही हर्ष फायरिंग में तीन नाबालिग बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है.

बता दें कि हर्ष फायरिंग के दौरान गोली नहीं चली. इसके बाद गोली निकालने के लिए नली खोलते समय गोली चल गई और हादसा घटित हो गया और सामने बैठे लोग गोली की चपेट में आ गए. इससे खुशियों वाले घर में चीख पुकार मच गई. खून से लथपथ लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें: देव दीपावली के मौके पर काशी पहुंचेंगे 70 देशों के राजदूत, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

जानकारी के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शी ललित ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे बारात घर पर वापस आई थी. उसी खुशी में घर पर सब नाच रहे थे. तभी एक रिश्तेदार ने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन गोली नली में ही फंस गई. वह नली को सामने करके गोली निकालने लगा तभी अचानक गोली चल गई. गोली सामने रखी बेड को पार करते हुए बाहर निकल गई, जिसकी चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गए.