नोएडा. यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा जा रही एक कार की दूसरी कार से भिड़ंत हो गई. इन्हें रेस्क्यू कर रहे युवकों को पीछे से आई बस ने रौंद दिया. जिससे तीन युवकों समेत चार लोगों की मौत हो गयी.

 जानकारी के मुताबिक आगरा से नोएडा की ओर जा रही दो कार टप्पल यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 56 से 57 के बीच टकरा गयीं. इस भिड़ंत के बाद कार में चीखपुकार मच गयी. इसी दौरान नौहझील के गांव अवाखेड़ा निवासी 27 वर्षीय पुष्पेन्द्र चौधरी पुत्र सुग्रीव सिंह, 28 वर्षीय पुष्पेन्द्र चौधरी पुत्र भाव सिंह निवासी अवाखेड़ा और 26 वर्षीय प्रवीन उर्फ पवन पुत्र मुकेश चौधरी व धर्मवीर पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बाघई (कटैलिया) वहां होकर बाइक से गुजर रहे थे. ये जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी करने जा रहे थे. चीख पुकार सुनकर चारों युवक रुक गए और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने लगे. धर्मवीर ने कार से एक मासूम बच्ची को, पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र चौधरी और पवन चौधरी महिला को बाहर निकाल रहे थे. इसी दरमियान पीछे से आ रही बोल्वो बस ने कार सहित इन सभी युवकों को रौंद दिया.

 हादसे में कार में सवार महिला 40 वर्षीय जोगेन्द्री पत्नी सुभाष निवासी गांव मालव, थाना टप्पल और रेस्क्यू कर रहे पुष्पेंद्र पुत्र सुग्रीव, पुष्पेंद्र पुत्र भावसिंह व प्रवीण की मौत हो गई है. कार में सवार पूजा, हेमा व योगेश घायल हो गए. वहीं दूसरी वैगनार कार में सवार एक बच्चे माधव पुत्र मोहरपाल घायल हो गए. इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि दिल्ली आनंद विहार से सुबह 45 यात्रियों को लेकर बासु ट्रेवल्स की स्लीपर बस गोरखपुर जा रही थी.