सुरेश पांडेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत झरखटा पहाड़ के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में पिकअप सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, वही एक की हालत गंभीर होने के चलते सिंगरौली ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

READ MORE: बीच सड़क मचा जमकर हंगामा: नशे में धुत शख्स को पत्नी और बेटी ने डंडे और चप्पलों से पीटा, किराएदार के साथ कर रहा था ये काम 

गढ़वा पुलिस ने बताया कि ग्राम बगदेवा, ग्राम पंचायत गेरुई के गरीब मजदूर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में धान की कटाई करने गए हुए थे। काम खत्म कर सभी मजदूर पिकअप वाहन से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजे झरखटा घाट के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराते हुए पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिकअप में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

READ MORE: सड़क हादसे में मंगलनाथ मंदिर के पुजारी की मौत: ट्रक के नीचे घुसा बुलेट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

आपको बता दे कि घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H