कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा पर फोर लेन एलिवेटेड रोड बनने का रास्ता साफ हो गया है। ग्वालियर को बहुप्रतीक्षित एलीवेटेड रोड सहित जिले को विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ( Nitin Gadkari)  ने लगभग 514 करोड़ 68 लाख रूपए लागत की जिले की चार सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की पहल पर भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) ने जिले की इन सड़कों को सीआरएफ (केन्द्रीय सड़क निधि योजना) (Central Road Fund Scheme) में शामिल किया है।

नागर विमानन मंत्री सिंधिया ने ग्वालियर जिले की इन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूर करने के लिये केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है। साथ ही केन्द्रीय सड़क निधि योजना के तहत जिले की इन सड़कों सहित  मध्यप्रदेश को कुल 1814 करोड़ रुपए लागत से 23 सड़कों की मंजूरी देने के लिये केन्द्रीय मंत्री गड़करी के प्रति आभार जताया है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम से महारानी लक्ष्मीबाई (Maharani Laxmibai ) समाधि स्थल तक लगभग साढ़े 6 किलोमीटर लम्बाई में फोर लेन एलीवेटेड सड़क निर्माण के लिये 406 करोड़ रुपए से अधिक राशि मंजूर की गई है।

 

ग्वालियर शहर में स्वर्णरेखा पर एलीवेटेड सड़क और अंचल की महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के लिये केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से प्रयासरत थे। इस संबंध में उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को इन सड़कों का महत्व रेखांकित करते हुए समय-समय पर पत्र लिखे। साथ ही उनसे संपर्क भी करते रहे। इसके फलस्वरूप ग्वालियर जिले को 514 करोड़ रुपए से अधिक लागत की इन सड़कों की मंजूरी मिल गई है।

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर शहर में स्वर्णरेखा पर आधुनिकतम एलीवेटेड सड़क के निर्माण से शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी। साथ ही शहर की सुंदरता बढ़ेगी और लोगों को उच्च तकनीक के साथ बने आकर्षक सड़क मार्ग पर चलने की सुविधा मिलेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus