रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश की धार पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। धार जिले की मनावर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  10 देसी पिस्टल और 12 बोर के 5 देसी कट्टा सहित 4 जिंदा कारतूस जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब्त अवैध हथियारों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का एलान किया है। 

धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि हथियार तस्कर माफिया के खिलाफ लगातार जिले में अभियान चलाया जा रहा है। मूखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि  थाना मनावर क्षेत्र में हथियारों की अवैध तस्करी होने वाली है। सूचना के बाद  हथियार तस्कर की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की गई। इसी दौरान  बड़वानी की तरफ से बाइक पर एक युवक आता दिखा। युवक को रोककर उसके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके बैग से  10 देसी पिस्टल, 12 बोर के 5 देसी कट्टा सहित 4 जिंदा कारतूस मिला।

हथियार समेत बाइक को जब्त कर आरोपी युवक सोहन भिलाला को गिरफ्तार कर लिया गया। अवैध हथियारों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए है। आरोपी युवक सोहन भिलाला ने हथियार खरगोन के सिकलीगर दान सिंह भाटिया से लेने की जानकारी दी है।