बठिंडा. बठिंडा पुलिस ने बीती देर रात लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के 4 आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 9 पिस्तौल, 1 रिवॉल्वर व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
एसएसपी बठिंडा दीपक पारीक ने बताया कि एसपी (डी) अजय गांधी व राजेश कुमार डीएसपी (डी) के नेतृत्व में बीती रात सीआईए स्टाफ 1 बठिंडा की टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सीआईए स्टाफ 1 बठिंडा की पुलिस पार्टी चैकिंग के संबंध में नहर पटड़ी, नजदीक रिंग रोड बठिंडा जा रही थी. इस दौरान एक ही बाइक पर सवार 4 व्यक्ति थे, उन पर शक होने पर रोका तो देखा कि उनके पास एक किट बैग था, जिसकी तलाशी में उसमें से विभिन्न किस्म के देसी हथियार बरामद हुए. आरोपियों के खिलाफ बीएस थाना कैनाल कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया है.
एसएसपी दीपक पारीक ने बताया कि तलाशी दौरान एक किट बैग में से 5 पिस्तौल देसी 32 बोर, 3 पिस्तौल देसी कटे 12 बोर 1 पिस्तौल देसी कट्टा 315 बोर, 1 रिवॉल्वर 32 बोर, 10 कारतूस जिन्दा 32 बोर, 3 कारतूस 12 बोर व एक बाईक स्पलैंडर बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम कुमार उर्फ बईआं (26) पुत्र राकेश कुमार निवासी नजदीक बर्फ फैक्ट्री वाली मंडी कालांवाली (सरसा), सन्दीप नागर (24) उर्फ नागर पुत्र सुभाष कुमार निवासी मंडी कालांवाली (सरसा), हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन (24) पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव भून्दड़ (बठिंडा), मनीश कुमार (27) पुत्र रमेश सिंह निवासी रामा मंडी (बठिंडा) के तौर पर हुई है.
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी यह हथियार फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) से लेकर आए थे. हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन के संबंध गैंगस्टर विक्की गौंडर ग्रुप के साथ थे, लेकिन अब इनके संबंध मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना गैंगस्टर (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) से हैं. इसके अलावा आरोपी सन्दीप नागर के संबंध सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी केकड़ा (कालांवाली) के साथ हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक