कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर की बिजौली थाना और क्राइम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपाचे गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह लोग ग्रामीण क्षेत्र में जा रहे दंपतियों को लूटने की चार घटनाओं में शामिल रहे हैं। इन में दो घटनाएं भिंड की है, जबकि दो ग्वालियर के बिजौली और पिछोर इलाके की हैं। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से चार मोबाइल, दो टॉप्स, पिस्तौल नुमा लाइटर, मंगलसूत्र, पर्स, मोटरसाइकिल समेत चोरी के कई सामान बरामद हुए हैं। 

फर्जी दस्तावेज बनाकर बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा, पटवारी की शिकायत पर FIR दर्ज 

पकड़े गए बदमाश विकास और राजेश कुशवाह भिंड के रहने वाले हैं। जबकि धर्मेंद्र और अभिषेक कुशवाह दतिया जिले के रहने वाले हैं। इन बदमाशों ने 11 दिसंबर की रात को अपनी पत्नी का इलाज करा कर गांव लौट रहे रतवाई गांव के आकाश वाल्मीकि और उसकी पत्नी से नकली पिस्टल यानी लाइटर दिखा कर लूट की थी। इसी तरह अगले ही दिन आरोपियों ने प्रदीप बघेल निवासी इकोना से पिछोर थाना क्षेत्र के घोघा टोल प्लाजा के पास लूट की थी।

100 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में बिल्डर समेत 7 के खिलाफ FIR: EOW ने की बड़ी कार्रवाई, 23 एकड़ के भूस्वामियों को दिया था झांसा

ग्वालियर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने इस  मामले में बताया कि लूट में बदमाशों ने पीड़ितों से 7000 नगद, मोबाइल और अन्य सामान लूटा था। दोनों ही घटनाओं में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रपुरा तिराह के पास आरोपी खड़े हुए हैं।

सूचना पर पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा। बदमाशों ने इन दोनों लूट के अलावा भिंड की दो लूट भी कबूल की है। गौरतलब है कि इस गैंग को अपाचे गैंग का नाम इसलिए मिला क्योंकि यह सभी अपाचे गाड़ी से लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus