शिवम् मिश्रा . रायपुर। दोपहिया वाहनों में घूम – घूम कर देश भर में तंत्र-मंत्र, भगवान दिखाने तथा नकली रत्न को असली बताकर लोगों से ठगी करने वाले बाबा गिरोह के उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश निवासी चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं गिरोह के फरार चार सदस्यों की पतासाजी की जा रही है.

प्रार्थिया लक्ष्मी गुप्ता ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एक अप्रैल को शारदा चौक पास स्थित खरीदारी कर रही थी, इस दौरान दो लड़के आए और उनके लड़के पर भारी विपत्ति आने की बात कहने लगे. इसके साथ पहने हुए सोने के जेवरात उतरवाकर पर्स में रखवा लिए. इसके बाद जेवरात रखे पर्स को लेकर फरार हो गए. महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 73/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया.

ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अविनाश ठाकुर, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गोलबाजार को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया.

एण्टी क्राइम और सायबर यूनिट के साथ गोलबाजार थाना की संयुक्त टीम ने घटना व आरोपियों के हुलियों की जानकारी लेने के बाद तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए जांच प्रारंभ किया. टीम ने घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया. इस पर पाया कि आरोपियों की संख्या 8 है. जो घटना स्थल के आसपास उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : श्रीलंका के हालात ने बढ़ाई चिंता, फ्री वाली स्कीमों पर पीएम मोदी से अफसरों ने कही यह बात…

टीम के सदस्यों ने फुटेज और तकनीकी विश्लेषण का मिलान करते हुए एण्टी क्राइम – सायबर यूनिट और गोलबाजार पुलिस थाना की 7 सदस्यीय टीम राजनांदगांव – महाराष्ट्र की सीमा पर मौजूद आरोपियों को पकड़ने के लिए पहुंची. घेराबंदी कर पकड़ने की कवायद में 2 मोटर साइकिल में सवार 4 आरोपियों को पकड़े, वहीं शेष 2 मोटर साइकिल में सवार 4 आरोपी भागने में कामयाब रहे. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम जोहर अली, सादिक हुसैन, शहजाद मोह. एवं समसुद्दीन निवासी उत्तराखण्ड एवं मेरठ का होना बताया.

पूछताछ में आरोपियों ने तंत्र-मंत्र, भगवान दिखाने और पीड़ित या उसके घर के सदस्यों पर बड़ी मुसीबत होने की बात बताकर उनके पहने सोने-चांदी के जेवरात को निकलवाने के साथ ही उनके पास रखें नगदी रकम को भी लेकर ठगी किया करते हैं. इसके साथ ही अपने पास रखें नकली रत्न को असली होना बताकर भी लोगों के साथ ठगी करते है. आरोपियों ने रायपुर से पहले बिहार के अलग-अलग शहरों में ठगी को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें : दोस्त की शादी में शामिल होने पहुंचा बेस्ट फ्रेंड, होने वाली दुल्हन को कर दिया प्रपोज, जानिए फिर क्या हुआ…

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक सोने की अंगूठी, 5,300 रुपए नगद, 2 मोबाइल और 2 उत्तराखण्ड पासिंग मोटर साइकिल सहित लगभग 1,20,000 रुपए जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई. वहीं घटना में संलिप्त 4 अन्य फरार आरोपियों अख्तर अली, खालिक अली, इब्राहिम मोह और अकरम की पतासाजी में जुटी है.