मनेंद्र पटेल, भिलाई। भिलाई के सुपेला क्षेत्र से मंगलवार को चार नाबालिग लड़कियां अचानक लापता हो गईं। 12 से 16 साल की इन बच्चियों ने रायपुर घूमने के बाद देर से लौटने पर घरवालों की डांट के डर से घर न लौटने का फैसला किया और मुंबई भागने निकल पड़ीं। परिजनों की सूचना पर सुपेला पुलिस ने नागपुर रेलवे स्टेशन से सभी बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीन बच्चियां सुपेला स्थित स्कूल में पढ़ती हैं। वहीं उनमें से एक की दोस्ती कपड़े की एक दुकान में काम करने वाली लड़की के साथ हुई। जिसके बाद 22 जुलाई को चारों ने महादेव घाट घूमने का प्लान बनाया और दोपहर में रायपुर चली गईं। लौटते समय शाम हो गई, जिससे उनमें से एक लड़की घबरा गई।

उसने अपनी सहेलियों से कहा कि एक दिन पहले वह एक बर्थडे पार्टी से देर से लौटी थी, जिसके कारण उसके माता-पिता ने उसे मारा था। इस डर से उसने घर न जाने की जिद की और कहा कि अगर घर गई तो फिर से मार पड़ सकती है, कहीं और चलते हैं। इसके बाद सभी सहेलियां दुर्ग में रहने वाली उसकी मौसी के घर पहुंच गईं।

मुंबई जाने के लिए इनके पास पैसे नहीं थे, इसलिए उन्होंने मौसी के घर में रखा गैस चूल्हा 300 रुपये में बेच दिया। इसी पैसे से ये रात 9 बजे एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर नागपुर पहुंचीं। वहां से वे सभी सुबह 7 बजे की ट्रेन से मुंबई रवाना होने वाली थीं।

इस बीच बच्चियों के घर न लौटने पर परिजनों ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी खोजबीन शुरू की और लोकेशन ट्रेस कर नागपुर जीआरपी व आरपीएफ से संपर्क साधा। नागपुर स्टेशन पर चारों को खोज निकाला गया। पूछताछ के बाद बच्चियों को शासकीय बालिका गृह, काटोल रोड नागपुर में सुरक्षित रखा गया। सुपेला पुलिस की टीम परिजनों के साथ नागपुर पहुंची और बच्चियों को सकुशल वापस लाया गया।