मनोज उपाध्याय, मुरैना। कोरोना वैक्सीनेशन के सरकारी आंकड़ों पर शुरू से ऊंगली उठती रही है। जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिय़ा है, उनके नाम से केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग प्रमाण पत्र जारी कर चुका है। अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से आया है। यहां चार महीने पहले मर चुके बुजुर्ग को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगा दिया गया है। साथ ही प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया।
मुरैना शहर के अंबाह बायपास रोड पर शांति बेयर हाउस के पास रहने वाले लल्लू सिंह पुत्र कप्तान सिंह परमार रिटायर फौजी थे। 17 मई को निधन हो चुका है।
लल्लू सिंह परमार को 16 अप्रैल को वैक्सीन का पहला डोज लगा था। वैक्सीन लगने के बाद एक महीने बाद यानी 17 मई को बीमारी के चलते लल्लू सिंह का निधन हो गया। अब उनकी मौत के चार महीने बाद लल्लू सिंह को टीकाकरण का प्रमाण पत्र जारी हुआ है।जिसमें 27 सितंबर को उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज लगने का जिक्र है। हैरानी की बात यह है कि चार महीने पहले मृत व्यक्ति को वैक्सीन किस गफलत में लग गई।
दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई
चार महीने पहले मर चुके व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लग जाने के मामले को मुरैना सीएमएचओ डॉ. एडी शर्मा भी गंभीर मामला बता रहे हैं। सीएमचओ ने कहा कि वह इस मामले की जांच करवा रहे हैं। किसकी गलती के कारण ऐसा है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि मृतक की पत्नी या किसी परिजन ने वैक्सीन के लिए एक ही मोबाइल नंबर दिया हो, जिससे यह तकनीकी खामी हो गई हो। सीएमएचओ शर्मा इस लापरवाही के दोषी पर सख्त कार्रवाई करने का भी दावा कर रहे हैं।