भोपाल। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में भारतीय हॉकी ने सोमवार को एक कार सड़क हादसे में चार राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की मौत हो गई. हादसे में जबकि तीन अन्य खिलाड़ी घायल हैं, जिन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल खिलाड़ियों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर होशंगाबाद-इटारसी के बीच पवारखेड़ा के नजदीक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. ये सभी हॉकी खिलाड़ी होशंगाबाद में चल रहे अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में शामिल हुए थे. पुलिस ने कहा कि ड्राइवर का कार से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ. नियंत्रण खोने के बाद कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.