शिवा यादव, सुकमा. जिले के कोंटा, चिंतलनार व जगरगुंडा थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक लाख इनामी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनामी नक्सली मड़कम बंडी पर विधानसभा चुनाव के दौरान आईईडी लगाने का आरोप है. मड़कम बंडी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने एक लाख का इनाम घोषित किया है. फिलहाल पुलिस ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 2 दिसंबर को कोंटा थाना पुलिस, जिला बल और एरिया डामिनेशन टीम सर्चिंग पर निकली थी. अभियान के दौरान ग्राम मुरलीगुड़ा में दबिश देकर 2 संदिग्ध को पकड़ने में सफलता मिली है. पूछताछ में अपना नाम बारसे राजे आरपीसी अध्यक्ष मेहता पंचायत निवासी बताया. दूसरा मड़कम बंडी डीएकेएमस सदस्य हैं. मड़कम बंडी पर सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. मड़कम थाना कोंटा क्षेत्र में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दौरान बंड़ा पोलिंग बूथ आंगनबाड़ी के पास आईईडी लगाने की घटना में शामिल थे.

 

वहीं थाना चिंतलनार के ग्राम कोत्तागुड़ा से नक्सली मड़कम देवा और लेकाम कामा को मिलियमपल्ली और राजपेंटा के मध्य घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.