सुकमा- डीआरजी और जिला पुलिस बल की टीम को बड़ी सफलता मिली है. जिले के पुसपाल इलाके में पुलिस ने दो ईनामी सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार इन नक्सली में से एक पर तीन लाख और दूसरे पर एक लाख का इनाम घोषित था. इसकी पुष्टि एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने की.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद गुरुवार को डीआरजी व जिला पुलिस बल की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. ग्राम तुलसी, किरमिटी, दलदली की ओर रवाना हुई. अभियान के दौरान ग्राम तुलसी में जवानों को देखकर चार संदिग्ध भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ लिया. पूछताछ में नक्सली संगठन के लिए काम करने की बात कबूल की. जांच में पता चला कि चारों सक्रिय नक्सली है. चांदामेटा, तुलसी डोंगरी, बस्तर और सुकमा जिले से सीमा में सक्रिय रहे हैं.

पकड़े गए नक्सली पोड़ियामी गंगा पर तीन लाख, मांगू धुरवा एक लाख रुपए, कोंदा मरकाम, वैशाख धुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. चारों नक्सलियों पर तोंगपाल थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेबड़ा में नयापारा के जंगलों में पुलिस पार्टी पर हमला सहित कई मामले पर केस दर्ज है. इन नक्सलियों के पास से इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बिजली वायर, नक्सली साहित्य सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. चारों नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.