शब्बीर अहमद, भोपाल। शिवराज कैबिनेट ने मंगलवार को हुई बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा दी है। कैबिनेट ने प्रदेश में चार नई तहसीलों के गठन और पदों के सृजन का अनुमोदन कर दिया है। प्रदेश में अब धुलकोट, दिगठान, मूंदी और दिगौड़ा नई तहसीलें होंगी। वहीं छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह के नाम पर रखने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है।
इसके साथ ही कैबिनेट ने हमीदिया के कमला नेहरु अस्पताल में आग लगने के दौरान दुर्घटना से बचाव के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने का भी फैसला लिया है। आपको बता दें अस्पताल में सोमवार रात बच्चों के आईसीयू में आग लग गई थी। आग की वजह से मौके पर ही 4 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं हादसे में कई बच्चे झुलस गए थे।