रायपुर। राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. अधिकारियों में अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर व जनपद सीईओ शामिल हैं. बीजापुर अपर कलेक्टर ओपी सिंह को रायपुर गृह विभाग में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. वहीं बीजापुर के डिप्टी कलेक्टर उमेश कुमार पटेल को राजस्व व आपदा विभाग में अवर सचिव बनाया गया है.
सुमन राज को डिप्टी कलेक्टर कोरिया तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त नगर निगम पालिका चिरमिरी से डिप्टी कलेक्टर बीजापुर बनाया गया है. वहीं जनपद पंचायत भोपालपट्टनम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज कुमार बंजारे को बीजापुर डिप्टी कलेक्टर जिम्मेदारी दी गई है.
देखिये आदेश की कॉपी-