नियामुद्दीन अली, अनूपपुर। पुराने विवाद को लेकर चार लोगों ने युवक पर घात लगाकर हमाल कर दिया। युवक को फावड़ा से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। मामला चचाई थाने के सेकेंड एफ कॉलोनी की है।

दरअसल राने विवाद को लेकर दो लोगो के बीच हुआ विवाद हो गया। इसके बाद कमलभान(मृतक) और अभिनाश के ऊपर अज्जु और उसके तीन दोस्तों ने मिलकर दोनों पर हमला कर दिया। चारों आरोपी मिलकर दोनों युवक पर फावड़ा प्राणघातक हमला किया। इससे कमलभान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।