मनीष कुमार मारू, आगर-मालवा। मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा से बड़ी खबर आई है। भीषण सड़क हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। बुधवार रात राजस्थान के झालवाड़ जिले में दो कारों में टक्कर के बाद आग लग गई। टक्कर के बाद हादसे में दोनों कारों में आग लग गई। किसी तरह तीन लोग बाहर निकल पाए। वहीं चार लोग कार में ही जिंदा जल गए। सभी आग में जलकर राख हो गए। पुलिस मृतकों के पोष्टमार्टम के लिए शवों के राख उठाकर ले गई।

वहीं मृतकों में तीन मध्यप्रदेश और एक मृतक राजस्थान का रहने वाला था। मध्यप्रदेश के तीन मृतकों में से दो आगर मालवा जिले के डोंगरगांव का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक झालावाड-इंदौर हाईवे पर ग्राम सुवांस के पास बुधवार रात करीब 10 बजे दो कारों मे जोरदार भिड़ंत के बाद दोनो कारों मे आग गई। इस हादसे में एक कार में सवार चार लोग जिंदा जल गए। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को झालावाड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झालावाड-इंदौर हाईवे पर ग्राम सुवांस के पास यह हादसा हुआ है। सूचना के बाद राजस्थान की रायपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि कारें पूरी तरह से जल गई।

मृतकों के नाम

यशवंत सिंह, डोंगरगांव, जिला आगर, मप्र
प्रखर शर्मा डोंगरगांव, जिला आगर, मप्र
भानु प्रताप सिंह, राजस्थान
भूपेंद्र बंगपुरा, राजगढ़ मप्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus