Bihar News: सीतामढ़ी में कल गुरूवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी थी. यहां तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. पूरा मामला बेला थाना क्षेत्र के मोहनपुर टोला की है. सभी मृतक यहां उसरैना गांव में स्थित तालाब में नहाने के लिए पहुंचे थे. मृतकों में तीन बच्चियों समेत एक महिला शामिल है.
पूरे गांव में मचा कोहराम
घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान मोहनपुर टोले उसरैना गांव निवासी कमरुद्दीन अंसारी की 13 वर्षीया पुत्री नाजिया खातून, 8 वर्षीया पुत्री नासरीन खातून, 6 वर्षीया पुत्री जैनब खातून तथा कमरुद्दीन की 60 वर्षीया मां सगीरा खातून के नाम शामिल हैं. तालाब से चारों का शव बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पटना में दिनदहाड़े युवक की गोलियों से भूनकर हत्या, एक के बाद एक करके मारी 5 गोली
पोस्टमार्ट कराने से इंकार
घटना पर थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार ने बताया कि, परिजन ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है. बुजुर्ग मृतका के पति इस्लाम अंसारी ने बताया कि, सभी गांव स्थित तालाब में नहाने गए थे. तालाब में काफी फिसलन है. पांव फिसलने के कारण इनमें से एक बच्ची डूबने लगी, जिसे बचाने के प्रयास में सभी गहरे पानी में चले गए और डूब गए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक