जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस के 4 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों को जिला प्रशासन ने आइसोलेटेड कर निगरानी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक जबलपुर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पीड़ित परिवार के तीनों सदस्य कुछ दिन पहले ही दु​बई से भारत लौटे हैं. जबकि एक कोरोना प्रभावित व्यक्ति जर्मनी से लौटा है. ये सभी लोग दिल्ली होते हुए जबलपुर पहुंचे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया भर में कहर बरपा रहा है. इसे लेकर भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 10,408 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 253,960 लोग अभी भी प्रभावित हैं. मृतकों और प्रभावितों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है. बात भारत की करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 223 लोग मिले हैं, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी और 195 लोगों का उपचार जारी है.