योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना शहर के वार्ड क्रमांक 1 मुड़ियाखेरा में पार्षद मधुबाला राजौरिया के घर डकैती की साजिश रचते चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस दौरान तीन बदमाश भागने में सफल हो गए। पार्षद पति हरिओम राजौरिया पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं, जिससे उनके पास मोटी रकम होने की संभावना के चलते बदमाशों ने इस वारदात की योजना बनाई थी। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कट्टा, पिस्टल, अधिया और जिंदा राउंड बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि, अंबाह बाईपास के इमलिया चौराहा के पास कुछ बदमाश खेत में छुपे हुए देखे गए हैं। इसी सूचना पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने तीन टीम का गठन कर घेराबंदी की। जहां पुलिस ने दबिश दी, तो तीनों टीम ने मिलकर चार बदमाशों जिनमें साहिल अहमद, हरीश शर्मा निवासी बारा राजस्थान, रिषभ उपाध्याय पुराना बस स्टैंड अंबाह व अभिषेक परमार दौहरा अंबाह को पकड़ा। वहीं तीन बदमाश जो भागे उनमें रामलला तोमर, फोदा पंडित व शेरा पंडित शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नौ कट्टा, दो पिस्टल, एक अधिया व 16 जिंदा राउंड बरामद किए हैं। बदमाशों से पूछताछ में हरिओम राजौरिया के घर डकैती डालने की योजना बनाया बताया। पुलिस पार्टी पहुंची तब मौके पर भी बदमाश यही चर्चा कर रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए चार व फरार तीनों आरोपियों पर आम्र्स एक्ट व डकैती अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया है। वहीं अभी इन हथियारों के बारे में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला है। जिसमें रिषभ उपाध्याय पर हत्या के प्रयास के पूर्व से दो अपराध दर्ज हैं। इसके साथ ही अन्य आरोपी हथियार तस्करी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। बारा राजस्थान से भी साहिल अहमद और हरीश शर्मा का रिकार्ड मंगाया जा रहा है। दूसरी तरफ पुलिस फरार बदमाश रामलला, फोदा पंडित, व शेरा पंडित की तलाश में भी जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक