झारखंड की उपराजधानी दुमका में मयूराक्षी नदी में डूबने से चार छात्रों के लापता होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गुरुवार की दोपहर हरिपुर गांव के पास बने बांध में नहाने गए छात्रों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश अभी भी जारी है.

जानकारी के मुताबिक चारों छात्र बांध क्षेत्र में मस्ती करने के लिए नदी में उतरे थे. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और पुलिस को सूचना दी. रातभर की तलाश के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एक छात्र, कृष्णा सिंह का शव बरामद किया गया. शेष तीन छात्र – आर्यन, कृष और एक अन्य की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया है.

पहले भी तीन छात्रों की डूब के हो चुकी है मौत

मयूराक्षी नदी पर झारखंड सरकार ने कृषि जल आपूर्ति के लिए बांध बनाया है. यहां का खूबसूरत नजारा लोगों को आकर्षित करता है और इसे ‘मिनी गोवा’ कहा जाता है. बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं, लेकिन यह जगह जितनी सुंदर है उतनी ही खतरनाक भी साबित हो रही है.स्थानीय लोगों के मुताबिक इस क्षेत्र में पहले भी तीन छात्रों की मौत हो चुकी है. उस समय दो शव बरामद हुए थे, लेकिन एक छात्र का शव आज तक नहीं मिल सका. इसके बावजूद सुरक्षा इंतजामों में कोई खास सुधार नहीं किया गया.

पुलिस की पुष्टि और कार्रवाई

जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था. अब तक एक शव बरामद कर लिया गया है और बाकी छात्रों की तलाश के लिए बाहर से गोताखोरों को बुलाया जा रहा है.

स्थानीय लोगों में रोष

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन ने पहले हुई घटनाओं से सबक लिया होता और चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा प्रबंध किए होते, तो ऐसी त्रासदी को रोका जा सकता था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m