सीवरेज कार्य के दौरान मिट्‌टी धंसने से चार श्रमिक मलबे में दब गए. घटना की सूचना मिलने पर माउंटआबू डीवाईएसपी अचलसिंह, नगरपालिका चेयरमैन मगनदान चारण, आबूरोड एसडीएम वीरमाराम, आबूरोड शहर थानाधिकारी बंशीलाल साद और एएसआई भरत कुमार प्रजापत अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे. मजदूरों को बाहर निकालकर आकराभट्टा स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां, डॉक्टरों ने दो श्रमिकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल अन्य दोनों श्रमिकों का इलाज चल रहा है.

यह घटना राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड शहर के केसरगंज क्षेत्र में ब्रह्मपुरी कॉलोनी के पास हुई. डीवाईएसपी अचलसिंह ने बताया कि आबूरोड शहर के केसरगंज क्षेत्र में ब्रह्मपुरी कॉलोनी के पास सीवरेज का काम चल रहा था, जहां चार श्रमिक चैंबर में पाइपलाइन कनेक्शन का काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक मिट्टी अंदर धंस गई और चारों श्रमिक उसमें दब गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी में दबे श्रमिकों को बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया.

कंपनी ने यह काम किसी शर्माजी को सेबलेट कर रखा था. मौके पर सुरक्षा के निर्धारित मापदंडों की अनदेखी करना सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक