वीरेंद्र कुमार, नालंदा। नवरात्र और विजयदशमी के बाद जश्न का माहौल अचानक मातम में बदल गया। नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित मंडलकारा के पास शुक्रवार को मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। पंचाने नदी में चार युवक डूब गए। इनमें से एक युवक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आया, लेकिन बाकी तीन युवक तेज बहाव में समा गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विसर्जन यात्रा के दौरान युवक मां काली की प्रतिमा को लेकर नदी में उतरे, तभी गहरे गड्ढे में फंसकर पानी के तेज बहाव में बह गए। हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। परिजन नदी किनारे बेहोश होकर गिर पड़े, महिलाओं की चीखें सुनकर हर किसी का दिल कांप उठा।

लापता युवकों की पहचान मोहित कुमार, मंदीप कुमार और सागर कुमार के रूप में हुई है। ये सभी झींगनगर कालीस्थान के पास प्रतिमा बिठाए थे और विसर्जन के लिए कोसुक गांव पहुंचे थे। घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। गोताखोरों की टीम लगातार तलाशी अभियान में जुटी है, लेकिन अब तक तीनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिला।

लोगों का कहना है कि प्रशासन ने विसर्जन के दौरान सुरक्षा के इंतजाम और मशीनों से विसर्जन की व्यवस्था की थी, लेकिन बावजूद इसके यह बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार शाम तक पूरा नालंदा जिला मातमी माहौल में डूब गया। श्रद्धा और आस्था के बीच हुई इस त्रासदी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: बेगूसराय में मेला देखने गई नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या, पूर्व मंत्री के पोखर में मिला शव