सुमन शर्मा, कटिहार। कटिहार में नाबालिग आदिवासी लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मनिहारी थाना क्षेत्र के इस मामले पर पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. परिजनों ने बताया कि पीड़िता गांव के पास खेत में घास काटने के लिए गई थी. इसी दौरान वहां चारों आरोपी पहुंचते हैं और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद वहां से फरार हो जाते हैं.

पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

घटना को लेकर परिजनों समेत आस-पास के लोगों में काफी रोष व्याप्त है. घटना के बारे में आदिवासी विकास परिषद के नेता सह पूर्व मुखिया चंपई किस्कू ने बताया कि, 13 साल की नाबालिक कस्तूरबा विद्यालय के कक्षा 7 की छात्र है और वह छुट्टी में घर आई हुई थी, इसी दौरान घास काटने गई नाबालिग को अकेले पाकर चार लोगों ने मिलकर उसके साथ गलत काम किया है.

परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है. पुलिस ने नाबालिग के आरोपों पर शिकायत दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.

ये भी पढ़ें- सहरसा: पुलिस ने जलती चिता से बरामद किया नवविवाहिता का अधजला शव, रात एक बजे खेत में हो रहा था अंतिम संस्कार, जानें पूरा मामला?