जहरीले सांप से डराकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहरण के बाद आरोपियों ने 1 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की. ये पूरा मामला ओडिशा का है.
बरहामपुर : ओडिशा के गंजाम जिले में हाल ही में अनोखा मामला मामला सामने आया है. चार युवकों को बंधक बनाने के लिए उन्हें जहरीले सांप से डराया गया. यह घटना के नुआगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिकिटिगढ़ इलाके की है.
रिपोर्ट के अनुसार, कटक के तीन युवकों और दिल्ली के एक युवक का हाल ही में अपहरण किया गया था और उन्हें गंजाम जिले के नुआगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिकिटिगढ़ इलाके में नूतन पात्र के घर के पीछे एक झोपड़ी में बंधक बनाकर रखा गया था. महत्वपूर्ण बात यह है कि युवक अपहरणकर्ताओं की पकड़ से बच नहीं पाए, क्योंकि उन्हें जहरीले सांप की मदद से डराया जा रहा था.
बेशक, कुछ समय बाद चार बंधकों में से एक भागने में सफल रहा और जब पुलिस को अपराध के बारे में पता चला तो उसने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. जल्द ही, पुलिस और स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को बचा लिया.

जिस स्थान पर युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था, वहां अवैध मारिजुआना की खेती भी देखी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को बचाया और अवैध मारिजुआना के पौधों को काटा. मामले की आगे की जांच जारी है, अपराध का मुख्य अपराधी नूतन पात्र अभी भी फरार है और इसलिए उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- मुजफ्फरपुर से सिवान तक दिखा मतदान का जोश, पौधा और सर्टिफिकेट देकर मतदाताओं का सम्मान, पटना में बना कंट्रोल रूम
- UP Board ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, 18 फरवरी से शुरु होगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं
- Delhi Morning News Brief: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी बंद, दिल्ली में बड़े पैमाने IAS और DANICS अधिकारियों के तबादले, अक्टूबर में देश का छठा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली, प्रतिबंधित कफ सिरप की अरब देशों में तस्करी
- CG Weather Update: रजाई-कंबल निकाल लें! छत्तीसगढ़ में आने वाली नमी कम होने से बढ़ेगी ठंड, 4 डिग्री तक पारा गिरने की संभावना…
- Bihar Election Phase 1 Voting: पटना में लालू परिवार ने एक साथ डाला वोट, तेजस्वी ने किया नई सरकार बनाने का दावा
