जहरीले सांप से डराकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहरण के बाद आरोपियों ने 1 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की. ये पूरा मामला ओडिशा का है.
बरहामपुर : ओडिशा के गंजाम जिले में हाल ही में अनोखा मामला मामला सामने आया है. चार युवकों को बंधक बनाने के लिए उन्हें जहरीले सांप से डराया गया. यह घटना के नुआगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिकिटिगढ़ इलाके की है.
रिपोर्ट के अनुसार, कटक के तीन युवकों और दिल्ली के एक युवक का हाल ही में अपहरण किया गया था और उन्हें गंजाम जिले के नुआगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिकिटिगढ़ इलाके में नूतन पात्र के घर के पीछे एक झोपड़ी में बंधक बनाकर रखा गया था. महत्वपूर्ण बात यह है कि युवक अपहरणकर्ताओं की पकड़ से बच नहीं पाए, क्योंकि उन्हें जहरीले सांप की मदद से डराया जा रहा था.
बेशक, कुछ समय बाद चार बंधकों में से एक भागने में सफल रहा और जब पुलिस को अपराध के बारे में पता चला तो उसने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. जल्द ही, पुलिस और स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को बचा लिया.
जिस स्थान पर युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था, वहां अवैध मारिजुआना की खेती भी देखी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को बचाया और अवैध मारिजुआना के पौधों को काटा. मामले की आगे की जांच जारी है, अपराध का मुख्य अपराधी नूतन पात्र अभी भी फरार है और इसलिए उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- Bihar News: महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 13 लोग हुए घायल
- खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच अभियान जारी : अमानक उत्पाद बेचने वाले 6 प्रतिष्ठानों पर 16 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना
- MP High Court: हाईकोर्ट ने यूथ फॉर इक्वलिटी की याचिका की खारिज, 27% OBC आरक्षण का रास्ता हो सकता है साफ
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद बदली निर्दलीय प्रत्याशी की किस्मत, आम जनता के सहयोग और चंदे से लड़ रहे थे चुनाव, अब कांग्रेस ने दिया पार्षद का टिकट
- रफ्तार, हादसा और खौफनाक मंजरः 2 कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत, घटना में 10 लोग…