जहरीले सांप से डराकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहरण के बाद आरोपियों ने 1 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की. ये पूरा मामला ओडिशा का है.
बरहामपुर : ओडिशा के गंजाम जिले में हाल ही में अनोखा मामला मामला सामने आया है. चार युवकों को बंधक बनाने के लिए उन्हें जहरीले सांप से डराया गया. यह घटना के नुआगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिकिटिगढ़ इलाके की है.
रिपोर्ट के अनुसार, कटक के तीन युवकों और दिल्ली के एक युवक का हाल ही में अपहरण किया गया था और उन्हें गंजाम जिले के नुआगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिकिटिगढ़ इलाके में नूतन पात्र के घर के पीछे एक झोपड़ी में बंधक बनाकर रखा गया था. महत्वपूर्ण बात यह है कि युवक अपहरणकर्ताओं की पकड़ से बच नहीं पाए, क्योंकि उन्हें जहरीले सांप की मदद से डराया जा रहा था.
बेशक, कुछ समय बाद चार बंधकों में से एक भागने में सफल रहा और जब पुलिस को अपराध के बारे में पता चला तो उसने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. जल्द ही, पुलिस और स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को बचा लिया.

जिस स्थान पर युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था, वहां अवैध मारिजुआना की खेती भी देखी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को बचाया और अवैध मारिजुआना के पौधों को काटा. मामले की आगे की जांच जारी है, अपराध का मुख्य अपराधी नूतन पात्र अभी भी फरार है और इसलिए उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- माझी सरकार देगी नुआखाई उपहार, मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को मिलेंगे 1,041 करोड़ रुपये
- आईटी प्रोफेशनल्स के लिए खतरे की घंटी ! H-1B वीजा पर लग सकती है रोक, भारत से तनाव के बीच अमेरिकी सांसद ने कहा- ‘अब समय आ गया है कि….’
- ये इश्क है या फिर ‘बेशर्मी’! 7 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का भूत, पति से 3 लाख लेकर भांजे के साथ हुई नौ दो ग्यारह, फिर…
- बिहार की राजनीति में नई दोस्ती का आगाज, अनंत सिंह और ललन सिंह एक साथ करेंगे पावर शो, मोकामा में लगेगा सियासी जमावड़ा
- CM डॉ मोहन यादव का जीतू पटवारी पर पलटवार: कहा- कांग्रेस का बहनों को शराबी कहना अपमान, मांगे माफी