जहरीले सांप से डराकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहरण के बाद आरोपियों ने 1 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की. ये पूरा मामला ओडिशा का है.
बरहामपुर : ओडिशा के गंजाम जिले में हाल ही में अनोखा मामला मामला सामने आया है. चार युवकों को बंधक बनाने के लिए उन्हें जहरीले सांप से डराया गया. यह घटना के नुआगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिकिटिगढ़ इलाके की है.
रिपोर्ट के अनुसार, कटक के तीन युवकों और दिल्ली के एक युवक का हाल ही में अपहरण किया गया था और उन्हें गंजाम जिले के नुआगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिकिटिगढ़ इलाके में नूतन पात्र के घर के पीछे एक झोपड़ी में बंधक बनाकर रखा गया था. महत्वपूर्ण बात यह है कि युवक अपहरणकर्ताओं की पकड़ से बच नहीं पाए, क्योंकि उन्हें जहरीले सांप की मदद से डराया जा रहा था.
बेशक, कुछ समय बाद चार बंधकों में से एक भागने में सफल रहा और जब पुलिस को अपराध के बारे में पता चला तो उसने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. जल्द ही, पुलिस और स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को बचा लिया.

जिस स्थान पर युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था, वहां अवैध मारिजुआना की खेती भी देखी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को बचाया और अवैध मारिजुआना के पौधों को काटा. मामले की आगे की जांच जारी है, अपराध का मुख्य अपराधी नूतन पात्र अभी भी फरार है और इसलिए उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- Rajasthan News: गैंगस्टर्स के गुर्गों को रुपए पहुंचाती थी युवती, गिरफ्तार
- MP की ‘अयोध्या’ पहुंचे मुख्य सचिव: ओरछा में पत्नी के साथ अनुराग जैन ने राम राजा सरकार के किए दर्शन, फेस 1 और 2 के निर्माण कार्य का लिया जायजा
- GMC में मारपीट का मामला: 15 में से 6 MBBS छात्रों पर FIR, चिकित्सा शिक्षा विभाग को भेजी रिपोर्ट; Maggi को लेकर शुरू हुआ था विवाद
- बुलडोजर एक्शन से नाराज बीजेपी समर्थक ने काटी अपनी चोटी, कुत्ते को पहनाया भगवा गमछा, कहा- नहीं चाहिए ‘टिकी वाली’ सरकार, VIDEO वायरल
- खाक छान रही खाकी! ग्राम प्रधान की जमीन कब्जा करने की कोशिश, फर्जी मुकदमा में फंसाने और जान से मारने की भी दी धमकी, आरोपियों पर कार्रवाई कब ?

