
जहरीले सांप से डराकर अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहरण के बाद आरोपियों ने 1 करोड़ रुपए की रिश्वत की मांग की. ये पूरा मामला ओडिशा का है.
बरहामपुर : ओडिशा के गंजाम जिले में हाल ही में अनोखा मामला मामला सामने आया है. चार युवकों को बंधक बनाने के लिए उन्हें जहरीले सांप से डराया गया. यह घटना के नुआगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिकिटिगढ़ इलाके की है.
रिपोर्ट के अनुसार, कटक के तीन युवकों और दिल्ली के एक युवक का हाल ही में अपहरण किया गया था और उन्हें गंजाम जिले के नुआगांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिकिटिगढ़ इलाके में नूतन पात्र के घर के पीछे एक झोपड़ी में बंधक बनाकर रखा गया था. महत्वपूर्ण बात यह है कि युवक अपहरणकर्ताओं की पकड़ से बच नहीं पाए, क्योंकि उन्हें जहरीले सांप की मदद से डराया जा रहा था.
बेशक, कुछ समय बाद चार बंधकों में से एक भागने में सफल रहा और जब पुलिस को अपराध के बारे में पता चला तो उसने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. जल्द ही, पुलिस और स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को बचा लिया.

जिस स्थान पर युवकों को बंधक बनाकर रखा गया था, वहां अवैध मारिजुआना की खेती भी देखी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवकों को बचाया और अवैध मारिजुआना के पौधों को काटा. मामले की आगे की जांच जारी है, अपराध का मुख्य अपराधी नूतन पात्र अभी भी फरार है और इसलिए उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े
- कैरेबियाई देश डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टी मनाने गई भारतीय छात्रा लापता, चार दिन से कुछ अता-पता नहीं
- GST अधिकारी से मारपीट: जान से मारने की धमकी, वाणिज्यिक कर निरीक्षकों ने किया काम का बहिष्कार
- न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की विमान को बम से उड़ाने की धमकी, बीच रास्ते से वापस मुंबई लौटी फ्लाइट
- नहर में तीन बच्चियों के डूबने का मामलाः 21 घंटे बाद तीसरी बच्ची का शव मिला, एकसाथ निकलेगी तीनों की अर्थी
- भोपाल में कांग्रेस का सभा मंच टूटा: कई कांग्रेसी घायल, विधानसभा घेराव के लिए एकजुट हुए थे सभी