हर्षराज गुप्ता,खरगोन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में आज चौथा दिन है. शनिवार को मोरटक्का से यात्रा शुरू हुई. मोरटक्का ब्रिज से राहुल गांधी ने मां नर्मदा के दर्शन किए. यात्रा में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और अन्य नेताओं के साथ शामिल हुई है.
जमीन पर गिरे पूर्व CM दिग्विजय
यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ टी ब्रेक पर रुके मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जमीन पर गिर पड़े. भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण नीचे गिर गए, जिन्हें प्रशासन ने तुरंत उठाकर बैठाया. दिग्विजय सिंह के गिरने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लोकेंद्र पाराशर पर FIR दर्ज
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इस वीडियो में छेड़छाड़ से कांग्रेस में आक्रोश है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस विधि विभाग के लोगों ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर FIR दर्ज कराई है. मध्य प्रदेश के बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री और लोकेंद्र पाराशर पर एफआईआर दर्ज किया गया है. मूल वीडियो में छेड़छाड़ कर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाने का आरोप है.
यात्रा में बीच सड़क पर बैठा विकलांग
भारत जोड़ो यात्रा में विकलांग पीड़िता ने बीच सड़क पर बैठकर राहुल को अपनी पीड़ा सुनाई. यात्रा के बीच में सड़क पर पीड़ित बैठा रहा. हादसे में उसने अपने दोनों पैर गवां दिए. बेरोजगार हो गया. सरकार से भी उसे कोई मदद नहीं मिली. जिससे भरण पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक