बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आज चौथे दिन भी सदन में भारी हंगामा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई. सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने अपने-अपने तरीके से सदन में अपनी बात रखी. तेजस्वी यादव ने सदन में अपनी बात रखते हुए नीतीश कुमार के प्रति सहानुभूति जताया.

समय बताएगी बिहार का सीएम कौन: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह का बड़े आर्टिकल छपकर आया. 20 साल से आदरणीय नीतीश कुमार जी बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं. हम लोगों की बहुत सहानुभूति है इनके साथ. चुनाव तक तो मुख्यमंत्री जी ही नेतृत्व करेंगे. चुनाव के बाद समय बताएगा कि बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा?

खटारा सरकार बिहार को नहीं चाहिए: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा- क्या कारण है कि अमित शाह जी को नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है. अगर भरोसा है तो अभी अमित शाह सीतामढ़ी आने वाले हैं वहां से ऐलान कर दें कि 2025 से 2030 तक हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे. हालांकि अब रिपीट होने वाला नहीं है. अब सरकार भी इजाजत नहीं देती है कि खटारा गाड़ी 15 साल से ज्यादा चलाई जाए. इस बार बिहार की जनता ने भी मन बना लिया है कि 20 साल वाली खटारा सरकार अब बिहार में चलेगी नहीं, रिपीट नहीं होगी.

इनके पिता जी ने बिहार को बर्बाद कर दिया: विजय सिन्हा

नेता प्रतिपक्ष के खटारा कहे जाने पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बीच में ही तेजस्वी यादव को टोक दिया. उन्होंने कहा कि जिसको खटारा कह रहे हैं, इनके पिता जी पूरे बिहार को बर्बाद करके खटारा बना दिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसी को नए ढ़ग से सजाकर करके फुल स्पीड में गाड़ी लेकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनके पिताजी के ऊपर ध्यान रखें.

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने फिर बोलते हुए कहा कि हम इनके पीड़ा को हम समझते हैं. लखीसराय में एक केंद्रीय मंत्री हैं जो इनको जीने नहीं देते हैं. एक सम्राट चौधरी का हाइट इतना बड़ा है, प्रधानमंत्री रहते तो इनके पीछे पीछे बौना जैसे रहते. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले चौधरी जी (मंत्री अशोक चौधरी) NDA के बैठक में क्या कर रहे थे भाई? हम ज्यादा भाड़ाफोड़ नहीं करेंगे.

बिहार में अचेत अवस्था वाला मुख्यमंत्री नहीं चाहिए: तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में अचेत अवस्था वाला मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. हिम्मत वाला मुख्यमंत्री चाहिए, जो बिहार के लिए काम करें. मुख्यमंत्री का हम सम्मान करते हैं, सम्मान करते रहेंगे, लेकिन जो लोग आपके (नीतीश कुमार) के बगल में बैठे हैं (सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा) वो लोग आपका भला नहीं चाहते हैं. हम आपको सचेत कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि आपके आस-पास जो तीन-चार लोगों हैं वो भाजपा से हाथ मिला लिए हैं. ये बात याद रखिए, जब समय आएगा तो जरुर हमको बोलिएगा. उन्होंने कहा कि अब लोग चर्चा करता है कि जदयू अब जदयू नहीं रह गया है, अब भाजपा का प्रकोष्ठ बनकर रह गया है.

ये भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर SIR के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल, हिरासत में कई कार्यकर्ता