स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा, ये मैच हैमिल्टन में होगा, मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे से होगी।

सीरीज में टीम इंडिया की अजेय बढ़त

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है सीरीज में तीन मुकाबले हो चुके हैं, और तीनों ही मैच में टीम इंडिया ने बाजी  मारी है, जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज सभी ने कमाल का खेल दिखाया है। और भारतीय टीम शुरुआती तीन वनडे मैच जीतकर पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।

भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की, दूसरे वनडे मैच में 90 रन से जीत हासिल की, और तीसरे वनडे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की।

कोहली को आराम रोहित को कमान

सीरीज के चौथे वनडे मैच में रोहित  शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे विराट कोहली को अब सीरीज में बाकी 2 वनडे मैच और 3 टी-20 मैच की सीरीज में आराम दिया गया है।

क्या न्यूजीलैंड खोल पाएगा जीत का खाता ?

जिस तरह से टीम इंडिया खेल रही है और मैच में जीत हासिल कर रही है, उसे देखने के बाद अब सबकी नजर कीवी टीम पर है, क्या न्यूजीलैंड 5 मैच की इस वनडे सीरीज में अपने जीत का खाता खोल पाएगा ? , क्योंकि अबतक खेले गए सीरीज के तीनों ही वनडे मैच में बात गेंदबाजों की करें या बल्लेबाजों की हर जगह टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा रहा है।