श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को जारी है. सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर 2 बजे समाप्त होगा. पहले चार घंटों में लगभग सत्ताइस प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, जम्मू संभाग के 17 निर्वाचन क्षेत्रों में 37.88 प्रतिशत जबकि कश्मीर संभाग के 17 निर्वाचन क्षेत्रों में 14.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसके पहले तीन चरणों में लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ था. 28 नवंबर को हुए पहले चरण के चुनाव में 51.47 प्रतिशत, 1 दिसंबर को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 48.62 प्रतिशत और 4 दिसंबर को हुए तीसरे चरण के चुनाव में 50.53 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद हो रहे इस चुनाव का किसी भी दल या संगठन ने बहिष्कार या विरोध की बात नहीं कही है. इस चुनाव में न केवल राजनीतिक दलों के प्रत्याशी बल्कि बड़ी संख्या में निर्दलीय अपना भाग्य आजमा रहे हैं. तमाम प्रत्याशियों ने मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच जोर-शोर से अपना प्रचार-प्रसार अभियान चलाया था, और अब मतदाता भी पूरे उत्सात से मतदान कर ते नजर आ रहे हैं.