मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान कल सोमवार 13 मई को होगा। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन आज सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वे चुनाव तैयारी को लेकर जानकारी देंगे

बता दें कि कल प्रदेश की शेष बचे 8 सीटों पर मतदान होगा। कल प्रदेश के मालवा- निमाड़ क्षेत्र में मतदान होगा। इनमें उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, देवास, खण्डवा, खरगोन और धार लोकसभा सीट शामिल है। मध्यप्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को संपन्न हुआ था। यहां लोकसभा की कुल 29 सीट है।

पॉवर गॉशिप: बड़ा खेला है, नींद से जागे साहब…एमपी के बड़े आबकारी टाइप के अधिकारी…चुनावी चाल, हसीन बालाएं और कहानी…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H